गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में ₹194 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास

एजेन्सी, नयाँ दिल्ली माघ १६ गते ।

मोदी सरकार ‘मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर’ से ‘विकसित भारत’ की नींव मजबूत कर रही है। इसी दिशा में, गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में ₹194 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भारत सरकारका गृहमन्त्री अमित शाह ने किया।

26 किमी में बनने वाली कलोल-साणंद 4 लेन रोड और अहमदाबाद-मेहसाणा राजमार्ग पर बने नवनिर्मित सब-वे, इस क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाकर यहाँ के विकास को नई गति देंगे।

साथ ही, कलोल में केलवानी मंडल के नवनिर्मित अत्याधुनिक सभागार का उद्घाटन किया। यह सभागार क्षेत्र की शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा।

मोदी जी ने गुजरात को जल प्रबंधन का आदर्श राज्य बनाने के जिस अभियान की शुरुआत की थी, उसी दिशा में गांधीनगर के माणसा में साबरमती नदी पर बनने वाले बैराज का भूमि पूजन किया।

इससे यहाँ की सिंचाई व्यवस्था मजबूत होने के साथ-साथ क्षेत्रवासियों को और भी बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

साथ ही, आज माणसा में बदपुरा चेक डेम और सर्किट हाउस का उद्घाटन एवं क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और गर्भस्थ शिशुओं को समुचित पोषण व स्वास्थ्यवर्धन के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की दिशा में ‘लड्डू वितरण योजना’ महत्त्वपूर्ण साबित हो रही है। बीते तीन वर्षों में इस योजना के तहत क्षेत्र की हजारों महिलाओं को हर माह पौष्टिक लड्डूओं का वितरण किया गया।

आज कलोल (गांधीनगर) में क्षेत्र की महिलाओं को लड्डू वितरित किए और स्कूली बालिकाओं को स्कूल ड्रेस प्रदान की।

Spread the word

Share NOW!

Facebook
Twitter
Pinterest

Related News